Crypto Recover: कब तक Recover करेगा Crypto Market ? और आपका Altcoin

Crypto Recover: लोगों के मन में सबसे ज्यादा सवाल यही आ रहा है कि क्या हमे Crypto को छोड़ देना चाहिए क्या Alt Coin कभी रिकवर कर पाएगा तो इसको समझने के लिए हमें पहले यह समझना होगा कि Right Now चल क्या रहा है कभी क्या ऐसा हुआ है कि इस तरीके से मार्केट Dump कर जाए 95%/94% Alt Coin Dump चला जाए और क्रिप्टो से लोगों का विश्वास उठता जाए तो जी हां ये हुआ था 2018 के Bear मार्केट में 2018 का Market 336 से लेकर के 364 यानी कि तकरीबन तकरीबन 1 साल तक चला था और यहां पर Bitcoin अपने ऑल टाइम High से 84% Dump गया था.

यहां पर आपका Altcoin 84% से 90%  Dump किया है. उस टाइम पर बिटकॉइन  भी 84% Dump कर गया था एण्ड Right Now हम कंपेयर करें उसको अभी के मार्केट से तो Right Now जो 21 22 का Bear मार्केट है जो कि अभी चल रहा है उसको सिर्फ 210 दिन हुए हैं जो कि पिछला मार्केट 1 साल तक इस तरीके से रहा था अभी तो उसे 210 दिन हुए हैं और यहां पर BTC 64% से 68% के बीच में Dump किया है Right Now 20K से 22K के जोन में चल रहा है अगर यहां से और 10% se 15% Dump कर जाएगा तो मैं सरप्राइस नहीं होगा. क्योंकि हमने यह पहले भी देखा हुआ है जो 1 साल तक इस तरीके से ही रहा था और Bitcoin 84% Dump कर गया था और सबका विश्वास उठने लगा था.

य़ह तो रही Bitcoin की बात की Bitcoin और 10% से 15% Dump कर जाएगा तो भी दिक्कत नहीं है और अगर दो-तीन महीने इस तरीके से चला Up & Down, Up & Down तो भी दिक्कत नहीं है. क्योंकि हमने इस तरीके की चीजें 2018 में देखी हुई है लेकिन लोगों का जो सबसे बड़ा सवाल है वह है Altcoin को लेकर के  तो Alt coin के लिए हमें समझना होगा उस इंडिकेटर को उस ऐसे फैक्टर को जो कि Altcoin के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंस रखते हैं वह है BTC Dominance.

पहले भी हमने कई एनालिसिस देखे हुए है. BTC Dominance के बारे में तो भी सब लोग इग्नोर करते थे कि यह क्या चीज होता है इससे ज्यादा इंपैक्ट नहीं पड़ता & Right Now जब आप BTC Dominance देखेंगे जिस तरीके से वह 39% से आज के टाइम पर 48% के करीब चला गया है यानी कि लोगों को जब इस तरीके के मार्केट में Altcoin से विश्वास उठने लगता है तो वह पैसा BTC Dominance में यानी की Btc में डालने लगते हैं जिसकी वजह से BTC का जो Dominance है. BTC का जो हिस्सेदारी है पूरी Crypto मार्केट में वह बढ़ने लगता है और इसी का सीधा सादा एग्जांपल यहां पर है.

अन्य पढ़े

यह भी पढ़े – LUNA क्रिप्टोकरेंसी से जुडा बहुत बड़ा अपडेट जानिए Crypto Ideas के साथ
यह भी पढ़े – क्या Ethereum भी Zero हो जायेगा? Luna कि तरह
यह भी पढ़े – दक्षिण कोरियाई सरकार ने क्रिप्टो उद्योग से स्वैच्छिक विनियमों की मांग

कि 2018 में जब Altcoin 90% se 95%  Dump करा था कुछ Altcoin तो मार्केट छोड़कर भाग गए थे वहां पर BTC Dominance 62% हो गया था यानी कि पूरे Crypto का 62% पैसा सिर्फ BTC में लगा हुआ था. & Right Now, 2022 की बात करें जब मैं यह Article लिख रहा हूं तो पूरे Crypto मार्केट का 48% Dominance किसके पास है BTC के पास है तो अगर Altcoin में और गिरावट आए यहां से Dominance 10% se 15% भी Pump कर जाए तो मैं ज्यादा सरप्राइस नहीं रहूंगा क्योंकि यह भी हमने देखा हुआ है.

तो अब आपको करना क्या होगा तो अब आपको करना होगा Research उसके लिए आपको करना होगा मेहनत यह नहीं कि 94% देखा यार यह तो गया  क्योंकि आज तक आपने बहुत सारे लोगों को फॉलो किया होगा और आपका पोर्टफोलियो 90% डाउन है इसलिए नहीं कि उन लोगों की गलती है इसलिए कि आपने खुद से अपना रिस्क मैनेजमेंट नहीं सीखा ठीक है

FAQ

क्रिप्टोकरंसी का रेट क्या है?

वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत $21,110है।

कितनी क्रिप्टो करेंसी चल रही है वर्ल्ड में?

वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी का टोटल मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ा ज्यादा है. उनका कहना है कि 2030 तक यह 250 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच जाएगा.

क्रिप्टो करेंसी का मार्केट क्यों गिर रहा है?

मार्केट के जानकार इस गिरावट का कारण देशों की सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के लिए नकारात्मक भावना को मान रहे हैं। ग्लोबल लेवल पर अधिकतर देशों की सरकारें क्रिप्टो को अर्थव्यवस्था और सेफ्टी के लिहाज से खतरा मान रही हैं। ऐसा ही रुख भारतीय सरकार की ओर से भी अपनाया जाता दिख रहा है।

Leave a Comment