Latest News || क्या Ethereum भी Zero हो जायेगा? Luna कि तरह

यह जो Ethereum  सेनसीअस और लीडो फाइनैंस का गेम चल रहा है इसको समझते हैं बहुत ही आसान शब्दों मैं बात करे तो लीडो जो है वह एक स्टेकिंग्स सर्विस प्रोवाइड करता है जो कि Ethereum  2.0 पर Base है. और लीडो के स्टेकिंग्स सर्विस प्रोवाइडर का 3 बहुत ही इंपॉर्टेंट बेनिफिट है बेनिफिट पहला यह है कि आप अपने Ethereum  को वहां पर स्टेक करते हो तो लॉक नहीं होता ठीक है और कहीं भी आप Crypto को स्टेकिंग्स करते हो तो वो लॉक हो जाता है लेकिन लीडो पर स्टेकिंग्स करोगे तो वह आपको Ethereum  के बदले ST-Ethereum  देगा और आप ST-ETHEREUM का सेकेंडरी मार्केट में इस्तेमाल कर सकते हो यानी कि आपका जो पैसा है वह लॉक नहीं होगा.

Latest News || क्या Ethereum भी Zero हो जायेगा? Luna कि तरह
Ethereum

यही जो फायदा था वो इसके लिए घाटा देने वाला साबित हो गया तो क्यु साबित हो गया क्योंकि जिन लोगों ने Ethereum  को स्टेक किया था यह सोच कर कि हमें ST-ETHEREUM  मिलेगा उनको ST-ETHEREUM  मिला लेकिन अब ST-ETHEREUM  के बदले उनको ETHEREUM  वापस तब मिलेगा जब ETHEREUM  का मरजर जो कि प्रूफ ऑफ वर्क से प्रूफ ऑफ स्टेक में होने वाला है वह कंप्लीट हो जाएगा. तब तक उन्हें ST- ETHEREUM  से काम चलाना पड़ेगा और जब यहां पर ST-ETHEREUM  से काम चलाना पड रहा है तो अब हो रहा क्या है मेन्यूपोलेशन? मेन्यूपोलेशन की वजहसे एक दिन में 50K ST-ETHEREUM  बेच दिया गया.

य़ह क्यु हो रहा है क्योंकि आपने ETHEREUM  को स्टेक तो कर रहे हो लेकिन यह फायदा यहां पर यह दे रहा है कि आप उसको लॉक नहीं कर रहे हो आपको उसके बदले ST-ETHEREUM  मिला है जिसका कि आप इस्तेमाल सेकेंडरी मार्केट में कर सकते हो और इसी सेकेंडरी मार्केट में लोग ST-ETHEREUM  को बेच रहे हैं.

फ्यूचर ट्रेड कर रहे हैं उसे लॉन्ग शॉट कर रहे हैं लेवरेज पोजीशन कर रहे हैं जिसकी वजह से पूरा रायता फैला हुआ है तो सवाल आता है कि क्या ETHEREUM  का भी हाल LUNA जैसे होने वाला है तो उसके लिए आप को समझना होगा कि यह जो इस स्टेकिंग सर्विस है वो वर्क कैसे करती है तो मैंने आपको बताया कि ओरिजिनल ETHEREUM  को स्टेक करने के बाद ST-ETHEREUM  मिलता है.

यानी कि जितना ओरिजिनल ETHEREUM  स्टेक किया जाएगा उतना ही ST-ETHEREUM  लोगों को दिया जाएगा तो वहां उनके पास ओरिजिनल ETHEREUM  के लिए 100% बैकअप है. तो यह वैसा नहीं हो सकता जैसा LUNA के केस में हुआ था क्योंकि इनके पास 100% बैकअप है.

तो सवाल आता है कि फिर ये हो क्या रहा है तो इसके लिए यह समझना होगा कि जब आप अपने ओरिजन ETHEREUM  को स्टेक करते हो तो आपको ST-ETHEREUM  मिलता है और ST-ETHEREUM  का इस्तेमाल आप कहां पर करते हो आप लेवरेज पोजीशन में कर सकते हो लॉन्ग शॉट कर सकते हो इसी चक्कर में पूरा गेम हो रहा है क्योंकि ST-ETHEREUM  और ETHEREUM  का जो प्राइस जनरली 1:1  में मेंटेन रहता है.

यह भी पढ़े – LUNA क्रिप्टोकरेंसी से जुडा बहुत बड़ा अपडेट जानिए Crypto Ideas के साथ

जो कि मैंने अभी बताया 0.95 हो गया है तो वही 0.8 ST-ETHEREUM  के पास वो आएगा तो वहां पर 300 मिलियन डॉलर ऑलमोस्ट लिक्विडेट हो जाएगा तो इन्हीं लोगों को लिक्विडेट करने के लिए और मेनूप्लेट करने के लिए जो बड़े-बड़े होल्डरस हे वह बेच रहे हैं.

और जो बड़े-बड़े होल्डर्स बेचेंगे और मैंन्यूप्लेशन में हिस्सेदारी करेंगे तो मार्केट में आता है पेनिक और छोटे लोग यूं ही बेचते हैं और यह पूरा मामला क्रिएट हो गया है और अगर बात करें अभी सबसे बड़ा डर क्या है तो सबसे बड़ा डर यह है कि बड़े इन्वेस्टर उसमें ऐलामेडा कैपिटल ने 50K ST-ETHEREUM   बेचा ऐसा कहा जा रहा है और वहीं इसी तरीके से चीजें कंटिन्यू रहेगी और छोटे इन्वेस्टर पैसा निकालते रहे तो सेल्सियस को अपने लिक्विडिटी में आने के लिए अपना 450K ST-ETHEREUM  जो कि एस कोलेटरल उनके पास है वह भी बेचना पड़ गया तो यह मामला और भी बिगड़ सकता है.

और जो 0.95 की वैल्यू है 0.8 भी आ सकता है और शॉर्ट टर्म में हमें ETHEREUM  में गिरावट देखने को मिल सकती है और अब सबकी निगाहें सेल्सियस पर ही है कि क्या सेल्सियस अपने इतने बड़े फंड को बेचेगा क्योंकि उनको भी लिक्विडिटी की जरूरत पड़ेगी क्योंकि मैंने आपको बोला यहां पर जो रेशियो है वह धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है लोग ST-ETHEREUM  को बेचते जा रहे हैं रीजन वही है पहला की मेन्यूपलेशन हो रहा है दूसरा की ETHEREUM  के मर्जर में डीले हो रहा है और मर्जर की वजह से उन्होंने स्टेक करके रखा था और मर्जर के बाद ही ओरिजिनल ETHEREUM   मिलेगा.

लेकिन उन्होंने गलती यह कर दी कि ओरिजनल ETHEREUM  के बदले ST-ETHEREUM  दे दिया इसका इस्तेमाल यह लोग दूसरे मार्केट में कर करके यह पूरा तमाशा क्रिएट करके बैठे हैं अब आपको  समझ में आ गया होगा सॉरी निगाहें सेल्सियस NETWOK  पर होगी कि वह क्या करता है. और सबसे पहले आपको Crypto ideas पर अपडेट मिलेगा.

Leave a Comment