क्रिप्टो पे टीडीएस से केसे बचाए – How to Save TDS on Crypto in Hindi

क्रिप्टो पे टीडीएस से केसे बचाए? (How to save TDS on Crypto in India, TDS, Crypto tds, tds on crypto, टीडीएस, save tds)

दोस्तों एक जुलाई 2022 से TDS लगने वाला है और जीतने भी इंडियन Crypto ट्रेडर है यूजर हैं इनको प्रॉब्लम आने वाली है इसके रिगार्डिंग लोगों के मन में बहुत सारे सवाल है बहुत सारे ऐसे डाउट है जो कि शायद कोई क्लियर नहीं कर रहा है इस बारे में आपको बताएंगे आपके जीतने भी डाउट है इस पर चर्चा करेंगे क्या सलूशन हो सकता है इस पर चर्चा करेंगे आपको आगे किस तरीके से Trading करनी चाहिए इस पर चर्चा करेंगे इंटरनेशनल एक्सचेंज से लेकर के स्विंग Trading इन्वेस्टिंग सब कुछ बताएंगे तो फिर बिना दूसरी चर्चा किये चलिए जानते हैं.

TDS लगने के बाद किस तरीके से Trading करेंगे?

इसको समझने केलिए हमें यह समझना होगा कि TDS होता क्या है? TDS एक तरीके का एडवांस टैक्स है ये कोई एडिशनल टैक्स नहीं है यानी की जितना भी इस फाइनैंशल ईयर आपका TDS काटने वाला है, साल के एंड में आईटीआर भरने के टाइम आप इसको क्लेम कर सकते हैं ये आपको वापस मिल जाएगा या फिर ये आपका सेटल हो जाएगा अब हम आते है कि TDS कब से लगेगा, किस तरीके से लगेगा तो कोई भी ट्रेड जो की आपने फर्स्ट जुलाई टू थाउज़न्ड ट्वेंटी टू के दिन या फिर इसके बाद एग्जिक्यूट किया है उस पे आपको तो सेल वैल्यू पे वन परसेंट TDS पे करना पड़ेगा दैट मीन्स की बाइओ सेफ है यहाँ पे सिर्फ जो सेल करेंगे उसको 1 परसेंट TDS देना पड़ेगा डज़न मैटर की वो प्रॉफिट में सेल कर रहा है या फिर लॉस में सेल कर रहा है लेकिन थर्टी परसेंट टैक्स की जहाँ तक बात आती है वो प्रॉफिट पर लगता है लेकिन TDS आपके टोटल ट्रांजैक्शन वैल्यू पर लगेगा एग्ज़ैम्पल के लिए हम आसान शब्दों में समझाते हैं आपको सपोज़ करो आपने अपने बैंक से किसी एक्स्चेंज से मनी को यानी की आई एन आर में डिपॉजिट किया वहाँ पे आपको कोई TDS नहीं लगेगा.

उस एक्स्चेंज से आपने बीटीसी को Buy किया, वहाँ पे भी आपका कोई TDS नहीं लगेगा लेकिन जब आप उस बीटीसी को सेल करोगे तो आपके सेल वैल्यू पे एक पर्सन आपको TDS देना पड़ेगा तो अब आपके मन में सवाल आएगा की TDS काटेगा कौन? TDS क्या हमें खुद से पे करना पड़ेगा? तो बहुत ही सिंपल सा लॉजिक है जैसे ही आप सेल करोगे तो जीस भी इंडियन एक्सचेंज में आप सेल करोगे वहाँ पे आपका TDS ऑटोमैटिकली एक्स्चेंज की जिम्मेदारी है कि कट कर लिया जाएगा यानी की आपको अलग से कुछ भी नहीं करना बस आपको यह समझना है कि आपका TDS कितना लग रहा है और कौन से ऑर्डरलग रहा है जैसे आप सेल करोगे सेल के ऑर्डर पेज पर जहाँ पे आपको सारी डीटेल दिखाई जाती है वहाँ पर TDS का भी डीटेल्स आपको दिखाया जाएगा अब हम आते हैं कुछ फ्रीक्वेंट्ली आज सवाल में सबसे बड़ा सवाल क्या हम डिपॉजिट करेंगे तो TDS लगेगा? जवाब है नहीं, कोई TDS नहीं लगेगा क्या? अभी ड्रॉप करेंगे तो हमें TDS लगेगा जवाब है नहीं जब आप ड्रॉप करेंगे तो कोई TDS नहीं कटेगा तीसरा सवाल क्या हम एक एक्स्चेंज से other एक्सचेंज अगर हम अपने Crypto को ट्रांसफर करते हैं तो क्या हमें TDS पे करना पड़ेगा? तो जवाब है कि आपको एक्स्चेंज टु एक्स्चेंज ट्रांसफर पर भी कोई TDS पे नहीं करना है.

तो यहाँ पे जो आपको मैंने डिपॉजिट और विड्रॉ के बारे में बताया ये दोनों तरीके के डिपॉजिट विड्रॉल को कवर करता है यानी की अगर आपने इंडियन एक्सचेंज पर अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किया तो भी TDS नहीं देना पड़ेगा और अगर आपने अपने Wazirx से अपने बैंक में विड्रॉ किया अमाउंट तो भी आपको कोई TDS नहीं देना पड़ेगा या फिर अगर आपने किसी एक्स्चेंज से दूसरे एक्स्चेंज में डिपॉजिट किया भी ड्रॉ किया तो भी आपको TDS नहीं देना पड़ेगा TDS जो कटेगा वो सिर्फ और सिर्फ trading पर कटेगा.

दैट मीन्स की एक बंदे ने Buy किया जब वह सेल करेगा तो उसके सेल वैल्यू पे वन परसेंट TDS कटेगा और वो कौन काटेगा एक्स्चेंज काटेगा अब सवाल आता है कि कौन से एक्स्चेंज काटेगा क्या इंटरनेशनल एक्सचेंज क्या डी सेंट्रलाइज एक्स्चेंज या फिर इंडियन एक्सचेंज तो जो सर्कुलर आया गवर्नमेंट का वो सिर्फ इंडियन एक्स्चेंज के लिए आया है वजीरे क्स्प्न डी सी एस बि ने जीतने भी इंडियन एक्सचेंज है चान्सेस और वेरी हाइ कि सभी इंडियन एक्सचेंज इसको फॉलो करेंगे बाकी बात रही इंटरनेशनल एक्सचेंज की तो इंटरनेशनल एक्सचेंज में भी कैटगरी है कैटगरी इन द सेंस की जैसे Binance हैं जो कि केवाईसी मैनडेटरी करता है अगर आपको Trading वगैरह करना है तो केवाईसी आपको करना पड़ेगा होगी ग्लोबल पे भी केवाईसी जरूरी होता है तो जो केवाईसी वाला एक्स्चेंज है वो हो सकता है कि आने वाले दिन में महीने दो महीने दस दिन में इंडियन गवर्नमेंट के रूल्स को अप्लाई करेगा अभी तक उन्होंने कोई क्लैरिफिकेशन नहीं दिया है Binance एक दो आर्टिकल लिखा है, लेकिन यह क्लैरिफिकेशन नहीं दिया है कि यह TDS डिडक्ट करने वाले हैं वो भी ग्लोबल ने भी ऐसा कोई क्लैरिफिकेशन नहीं दिया.

तो केवाईसी वाले जो एक्स्चेंज हैं, उन पर चान्सेस है की वो चीजें अप्लाई हो जाए लेकिन जो नॉन केवाईसी है उसमें तो यूजर का डीटेल्स ही नहीं होता है कि कौन सा यूजर ट्रेड कर रहा है बस एक नंबर से एक ई मेल के थ्रू Trading होती है जैसे की Bitget हो गया, कुकून हो गया या फिर डी सेंट्रलाइज एक्स्चेंज हो गया इसके रिगार्डिंग गवर्नमेंट ने कोई भी सर्कुलर में बात नहीं किया है तो जब तक गवर्नमेंट का सर्कुलर नहीं आता, इन सभी एक्सचेंज पर मेरे हिसाब से TDS अभी तक नहीं कटेगा लेकिन सेफ साइड अगर आप Trading कर रहे हो चाहे वो टैक्स पे कर रहे हो कौन बिग एट तो आप अपने Trading का लेखा जोखा जरूर से याद रखना कब जरूरत पड़ जाए किसी को नहीं पता इन चीजों का आपको ध्यान रखना है अभी TDS इंडियन एक्सचेंज के लिए ही ऐप्लिकेबल है इंटरनेशनल एक्सचेंज जीआरपी डीसेंट्रलाइज एक्स्चेंज के बारे में गवर्नमेंट ने कोई बात नहीं किया है बाकी बहुत सारे लोगों को पीटूपी का डर था तो मैं पी टी का आपको बता देता हूँ अगर आप Wazirx से भी आप Coin पिक कर रहे हो वहाँ पे आप Usdt Buy कर रहे हो तो आपको कोई भी TDS नहीं पे करना पड़ेगा

 पी टू पी  मार्केट में जो यूएसडीटी को बेचने के लिए सेल करने के लिए लिस्ट करेगा, उस सेलर को 1 परसेंट TDS पे करना पड़ेगा आप Buy तो आपको कुछ भी पे नहीं करना पड़ेगा बाकी बात करे Crypto टू Crypto Trading हमने बात की आइए ना टू Crypto Trading जहाँ पर की TDS सेलर को पे करना पड़ेगा लेकिन अगर आप बीटीसी से इथेरियम खरीदना चाहते हो तो यहाँ पे आपको भी TDS पे करना पड़ेगा इथेरियम वाले को भी पे करना पड़ेगा रीसन बीइंग की आप डेली बीटीसी से इथेरियम तो खरीद नहीं सकते हैं आप बीटीसी को सेल करोगे आई एन आर में तो आप सेलर बन गए तो आपको 1 परसेंट TDS पे करना पड़ेगा जब आपके पास आई एन आर आ जाएगा तब आप बाहर बन जाओगे क्योंकि आपको खरीदना है तो जो इथेरियम को बेच रहा है अब वो सेलर बन जाएगा तो उसे 1 परसेंट TDS पे करना पड़ेगा तो इस कहानी में बीटीसी से इथेरियम में कन्वर्ट करने के लिए 1 परसेंट बीटीसी वाले को भी और 1 पर इथेरियम वाले को भी TDS पे करना पड़ेगा यानी की Crypto Trading में दोनों को वन वन परसेंटेज पे करना पड़ेगा आई वॉन्ट टू गो टू Trading में 1 परसेंट सेल को पे करना पड़ेगा पीटूपी में

सेलर को 1 परसेंट पे करना पड़ेगा जो भी सवाल था, मैंने आपको फ्रीक्वेंट्ली आज सवाल में ले लिया पूछ लिया आपको बता दिया अब हम बात करते हैं टॉपिक के बारे में इंटरनेशनल एक्सचेंज, इंडियन एक्सचेंज हमने यह समझ लिया, Article को शेयर जरूर कर देना अगर आपको ये इन्फॉर्मेशन एक्यूरेट और जेन्यूइन लग रही है और साफ सुथरी सरल तरीके से समझ में आ रही हो तो.

मैंने रीसेंट लाइसेंस इन सब के बारे में जो बताया था कि कोई रूल रेग्युलेशन नहीं आया है अभी भी वही चीज़ सेम है लेकिन जो फ्यूचर ट्रेंड को लेकर के है CoinDCX में जो आर्टिकल लिखा है इसमें उन्होंने नीचे कुछ ऐड किया है वापिस जा करके की फ्यूचर ट्रेंड में कोई TDS ऐप्लिकेबल नहीं होगा इन्होंने मार्जिन लॉग and शोर्ट में तो क्लियरली मेन्शन किया हुआ था कि TDS लगेगा, लेकिन पर्टिकुलरली फ्यूचर ट्रेड का इन्होने नीचे लिख दिया है कि कोई TDS ऐप्लिकेबल नहीं होगा मैंने जो आप लोगों के लिए  आप इसको ऑन नहीं करते ये एक प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट होता है बेसिकली जो कॉन्ट्रैक्ट होता है उसका कोई एक्सपाइरी नहीं होता है इस लॉजिक को समझने के लिए और इस लॉजिक के माध्यम से ही इन्होंने शायद ये लिखा हुआ है कि फ्यूचर ट्रेंड पर TDS नहीं लगेगा.

बाकी इंटरनेशनल एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हैं तो इंटरनेशनल के लिए तो कोई रूल रेग्युलेशन आया नहीं उसका कुछ बोला ही नहीं जा सकता बाकी इंडियन एक्सचेंज पर अगर आपको कुछ सेट्लमेंट करना है, किसी को buy करके किसी को सेल करना है या फिर कोई भी आपको ट्रांजैक्शन करना है तो आपको सजेस्ट करूँगा कि एक जुलाई से पहले यानी की आज ही कर ले ताकि कल से कोई भी आप सेटलमेंट करेंगे तो आपको पता है Trading करने पे कल से वन परसेंट TDS आपका स्पोर्ट में लगने वाला है अगर आप इंडियन एक्सचेंज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो

आपने अभी तक यह समझ लिया कि किस तरीके से TDS लगेगा? जो भी सवाल आप का था, मैंने आपको फ्रीक्वेंट्ली आज सवाल में पूछ लिया बता दिया अब आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करो सवाल सबसे बड़ा यह है कि TDS लगने के बाद हम Trading किस तरीके से करेंगे? क्योंकि जीस तरीके से Trading चल रही है अगर इस तरीके से करेंगे तो सारा पैसा TDS में ही चला जाएगा तो यहाँ पे आता है की आपको स्विंग Trading या फिर इन्वेस्टिंग पे फोकस करना चाहिए स्विंग Trading क्या होता है? आप जो करते हो दिन में पांच बार Trading उसको डे Trading कहते हैं कि आपने एक ही दिन में खरीदा एक ही दिन में बेच दिया एक ही दिन में यह सारा मामला खत्म हो गया इसको डे Trading या फिर इंटर भी कहते हैं  स्विंग Trading क्या होता है? इस स्टाइल ऑफ Trading दैट अटेम्प्ट टू कैप्चर शोर्ट टर्म टू मीट टर्म ठीक है गेन्स यानी की कोई भी ऐसा ट्रेड जो की आपका एक दिन से ज्यादा चले उसको आप स्विंग Trading में कन्वर्ट कर सकते हो या फिर आप यूज़ कर सकते हैं.

क्योंकि स्विंग Trading को समझाना थोड़ा मुश्किल है

इग्ज़ैम्पल से समझाऊंगा तो ज्यादा आसानी तरीके से समझ में आएगा, रेटिंग से आपको डरना नहीं है स्विंग Trading कोई चीज़ नहीं है बल्कि यहाँ पे आपको अपने इमोशन्स को ज्यादा कंट्रोल करना पड़ता है हम बेसिकली Trading जब दिन में करते हैं, दो बार चार बार तो थोड़ा ऊपर जाता है, प्रॉफिट निकाल लेते हैं, थोड़ा सा नीचे आता है सौर सेल करके प्रॉफिट निकाल लेते हैं, फिर ऊपर जाता है, निकाल लेते हैं इस तरीके से करते हैं लेकिन स्विंग Trading में ऊपर नीचे ऊपर नीचे ऊपर नीचे इस पूरे मूवमेंट को कैच करना पड़ता है एक मूवमेंट से आपका काम नहीं चलेगा क्योंकि आपको हर Trade पे वन परसेंट TDS पे करना पड़ेगा.

क्रिप्टो पे टीडीएस से केसे बचाए? (How to save TDS on Crypto in India)

तो दोस्तो अगर आपको TDS बचाना है तो अभी तो सिर्फ एक ही रास्ता है कि आप इंडियन एक्सचेंज Use कर रहे हो तो आपको  इंडियन गवर्नमेंट के Rules के हिसाब से 1% TDS लगेगा और आप International  exchange Use करोगे तो  वहा अभी कोई एसा Rules आया नहीं है तो वहा आपका 1% TDS बच सकता है.

यह भी पढ़े – बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi
यह भी पढ़े – Ethereum क्या है? – What is Ethereum in Hindi
यह भी पढ़े – शीबा इनु कॉइन क्या है | Shiba Inu Coin in Hindi
यह भी पढ़े – मेटिक कॉइन क्या है | Matic Coin in Hindi

प्रश्न 1: TDS क्या हमें खुद से पे करना पड़ेगा?

उत्तर: बहुत ही सिंपल सा लॉजिक है जैसे ही आप सेल करोगे तो जीस भी इंडियन एक्सचेंज में आप सेल करोगे वहाँ पे आपका TDS ऑटोमैटिकली एक्स्चेंज की जिम्मेदारी है.

प्रश्न 2: TDS कब से लगेगा?

उत्तर: फर्स्ट जुलाई 2022 के दिन.

Leave a Comment