Ethereum क्या है? – What is Ethereum in Hindi

Ethereum क्या है? | What is Ethereum? | Ethereum popular क्यों है | why Ethereum is so popular? | इथेरियम नेटवर्क सुरक्षित है? | एथेरियम को किसने बनाया है? | एथेरियम सिंबल | How to buy Ethereum | इथेरियम कहां से खरीद सकते हैं.

आज कल हर कोई क्रिप्टो करेंसी के बारेमें बात कररहा है अगर आप Daily Tech News देखते है तो आपने जरुर Ethereum के बारेमे पढ़ा ही होगा, तो चलिए आज बात करते है आखिर ये एथेरेम क्या है (Ethereum )? और ये कुछ ही वर्षों में इतनी जल्दी पॉपुलर कैसे बन गया.

अगर हम Ethereum की बात करें तो ये Crypto Currency के दुनिया का एक राइजिंग स्टार है. इसने बहुत ही जल्द अपना मुकाम प्राप्त कर लिया है और अभी की बात करूँ तो ये क्रिप्टो करेंसी के लिस्ट में दूसरा नंबर प्राप्त कर लिया है यानि के  क्रिप्टो करेंसी में Ethereum दूसरे स्थान पर आता है.

Ethereum के 2015 में Launch होने के बाद, Ether currency की value लगभग $1 से भी कम थी जो अभी 10,705 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गयी है 2017 तक के आंकड़ों की अगर हम बात करें तब 1 Ether की कीमत लघभग $ 466 के करीब हो गई थी और Bitcoin के बाद अगर किसी क्रिप्टो करेंसी ने सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी प्राप्त की है तो वो ओनली Ethereum ही है.

तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भी Ethereum के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाये जिससे की आपको भी Ethereum बारे में समझने में और इसे खरीदने में आसानी हो. तो फिर बिना दूसरी चर्चा किये चलिए जानते हैं की आखिर ये Ethereum क्या है.

इथेरियम क्या है? What is Ethereum in Hindi?

Ethereum kya hai

Ethereum जिसे की Ether भी बोला जाता है और यह एक डिजिटल करेंसी है. और क्रिप्टो करेंसी के लिस्ट में दूसरा नंबर हैं. Bitcoin के बाद Ethereum की मार्किट वेल्यु दुसरे स्थान में हैं अभी. और Ethereum जिस Technology पर काम करती है उसे Ethereum Blockchain बोला जाता है।

Ethereum को सबसे पहले एक 19 वर्ष के Programmer जिनका नाम है Vitalik buterin ने सन 2013 में सबसे पहले दुनिया के सामने लाया था.

Bitcoin के जैसे ही, Ethereum नेटवर्क और Ether टोकन किसी भी बैंक या सरकार द्वारा नियंत्रित या जारी नहीं किए जाते हैं। इसके बजाय यह एक ओपन नेटवर्क है जिसे इसके उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रबंधित किया जाता है। इनका ट्रांसलेशन डिसेंट्रलाइज में रखा जाता है। जिसे हम ब्लॉकचेन भी कहते हैं।

Vitalik Buterin ने Ethereum को बहोत ही बेहतरीन तरीकेसे इम्प्रूव किया है की ये Bitcoin के मुकाबले में काफी हद तक बेहतर है. Bitcoin के जैसे ही ये एक विकेंद्रीकृत नेटवर्क है जिसकी अपनी क्रिप्टोग्राफिक करेंसी है जिसे की दुनिया में हम किसी भी जगह से इंटरनेट की माध्यम से भेज सकते हैं और ऐसा करने के लिए हमें किसी बैंक और कोई भी थर्ड पार्टी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता.

एथेरियम को किसने बनाया है?

Ethereum को Programmer Vitalik Buterin ने बनाया था और इसे 30 July 2015 को इंटरनेट पर लॉन्च कर दिया गया था 1 Ethereum Coin का Value 1112$ है और वहीं इंडिया में 86,975 रूपये होता है Ethereum Cryptocurrency का भी Value बाकि Cryptocurrency की तरह कम-ज्यादा होता रहता है.

Ethereum को बनने में Vitalik Buterin के अलावा कुछ और भी Programmers का योगदान रहा है इसमें जिनके नाम Anthony Di Iorio and Joseph Lubin, Gavin Wood, Charles Hoskinson है.

एथेरियम कैसे काम करता है?

जिस तरह बिटकॉइन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है ठीक उसी तरह Ethereum भी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है Ethereum भी Transaction Verification के लिए Miners होते और इन Miners को भी कुछ कमीशन मिलता है और Ethereum पर काम करने के लिए Ethereum के जब ट्रांसक्शन होती है तब इनकी पहचान हाईड होती जो किसने बेचा और किसने ख़रीदा Ethereum को और इसकी ट्रांसक्शन वेरिफिकेशन कुछ ही सेकंड में हो जाती है।

Ethereum इन्वेस्ट करे या नहीं?

जैसे की हमने बताया की किसी भी क्रिप्टोकरेंसी किसी भी देश की सरकार या थर्ड पार्टी का नियंत्रण नहीं रहता है ठीक उसी प्रकार Ethereum क्रिप्टोकरेंसी का भी किसी भी देश का नियंत्रण नहीं रहता है.

यह भी Bitcoin जैसा ही काम करती है इसका भी मार्किट प्राइस एक दम से गिर जाता है और एक दम से बढ़ भी जाता है अगर आपके पास ऐसा पैसा पड़ा है जिसका यूज़ अभी नहीं करना है और आगे भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी इस पैसो की तो आप Ethereum में इन्वेस्ट कर सकते है.

लेकिन आप Ethereum में पैसा लगाने से पहले एक बार Cryptocurrency एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले और उसके बाद Ethereum में पैसा इन्वेस्ट करे.

इथेरियम नेटवर्क सुरक्षित है?

अगस्त 2020 तक, Ethereum को Ethash प्रूफ-ऑफ-वर्क एल्गोरिथम के माध्यम से सुरक्षित किया गया है, जो हैश फ़ंक्शन के Keccak परिवार से संबंधित है।

हालाँकि, नेटवर्क को प्रमुख अपडेट Ethereum 2.0 से जुड़े प्रूफ-ऑफ-स्टेक एल्गोरिथम में बदलने की योजना है, जिसे 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना है।

इथेरियम कहां से खरीद सकते हैं?

अभी आप इथेरियम लगभग हर क्रिप्टो एक्सचेंज पर खरीद या बेच सकते हैं.
एक्सचेंज के लिस्ट:

  • Binance
  • Wazirx
  • BitGet
  • zebpay
  • unocoin
  • OKEx
  • Bitfinex
  • Kraken
  • Coin switc
  • CoinDCX
  • Huobi Global
  • Coinbase Pro

Ethereum खरीदने और बेचने के लिए Ethereum Exchange और wallet की जरूरत पड़ती है जहाँ पर आप Ethereum Cryptocurrency खरीद सकते हैं और उसे रख सकते हैं.

यह भी पढ़े – बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi
यह भी पढ़े – Top 5 Cryptocurrency in 2022
यह भी पढ़े – TRON (TRX) भी ZERO होने की तैयारी में?
यह भी पढ़े – कब तक Recover करेगा Crypto Market?

प्रश्न 1: सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

उत्तर: बिटकॉइन सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है.

प्रश्न 2: एथेरियम का आज का रेट क्या है?

उत्तर: एथेरियम का आज का रेट $1104.86 USD है.

प्रश्न 3: सबसे सस्ता क्रिप्टोकोर्रेंसी कौन कौन सी है?

उत्तर: SHIBA INU, BitcoinZ, Telcoin, DOGE Coin, Dock, VeChain, TRON (TRX) Etc.

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी शैक्षिक और कुछ आंकड़ों और अनुमानों के आधार पर लिखा गया है शेयर मार्किट, क्रिप्टो मार्केट में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है Crypto Ideas किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने की अनुशंसा नहीं करता है। क्रिप्टो बाजार अत्यधिक अस्थिर हैं और क्रिप्टो निवेश जोखिम भरा है। इसलिए पाठकों को क्रिप्टोकरेंसी पर अपना शोध करना चाहिए और कोई भी क्रिप्टो निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना चाहिए।

Leave a Comment