Bitget Exchange लाया है फ्री में पैसे कमाने का तरीका | जानिए Crypto Ideas के साथ

आज हम बात करने वाले हैं कि Bitget Exchange लॉन्च पेड के बारे में. काफी दिनों बाद Bitget Exchange फिर से अपने लॉन्च पैड को लेकर के आया हैं. यानी कि Bitget Exchange Free में पैसे कमाने की एक और टेक्नीक मिल चुकी है आपको करना कुछ नहीं होगा सिर्फ Bitget Exchange पर आपको Crypto को होल्ड करना होगा या फिर अगर आप चाहे तो Usdt  को भी होल्ड करेंगे तो आपको नया टोकन Reword के तौर पर मिलेगा सारा प्रोसेस बताएंगे सारे Doubts को clear करेंगे.

Bitget Exchange

चलिए जानते Revoland के बारेमे

अगर आपने अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है मुझे यकीन है बहुत से लोगों ने ऑलरेडी एक अकाउंट बना लिए हैं. Revoland करके एक जो Ongoing प्रोजेक्ट का लॉन्च पैड है वह आ चुका है. आप जब Revoland की Official Site पर जाएंगे तब आपको  पार्टिसिपेट वाले Option पर जाना है. वहा सारी डिटेल  मिल जाएगी ठीक है. बहुत सारे लोगो के मन में एक सवाल आएगा कि हम अगर अपने Usdt को या फिर Crypto को होल्ड करेंगे तो यह टोकन हमे मिलेगा और जो भी काम करेगा तो हमें फायदा होगा ठीक है तो फिर फ्री मे हमे ये फायदा  क्यों दे रहा है Bitget. तो आप सब Binance को तो जानते होंगे दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है. अगर नंबर वन की बात करें तो Binance आता है. और Bitget Exchange का फ्यूचर ट्रेडिंग आता है चार या पांच नंबर पर ठीक है.

आपके पास Binance  है तो Bitget क्यों use करेंगे?

तो फिर जब आपके पास Binance है. Binance अच्छी खासी सर्विस भी दे रहा है. तो आप फिर Bitget Exchange क्यों यूज़ करेंगे? तो यूजर को लाने के लिए उनको फ्री में इस तरीके का Reword दिया जाता है. तो अब आपको इनका कॉन्सेप्ट समझ में आ गया होगा कि ग्रुप करने के लिए पहले यूजर को कुछ फायदा देगा तभी तो यूजर इधर इनके पास आएगा. & मैंने उनका फ्यूचर ट्रेडिंग और कॉपी ट्रेडिंग इस्तेमाल किया हुआ है. फ्यूचर ट्रेडिंग मे यह अच्छा खासा Work भी करते हैं. और ग्लोबल मार्केट में इनके पास वॉल्यूम भी अच्छा खासा है तो हम आए हैं यहा आपको बता ने के लिए की किस तरीके से हम पार्टिसिपेट कर सकते हैं. Revoland के लांच पैड में.

पार्टिसिपेट कैसे कर सकते हैं और क्या बेनिफिट मिल सकता है

सीधा-सीधा बताया जाए कि हम इसमें पार्टिसिपेट कैसे कर सकते हैं अगर हमारे पास Bitget Exchange का अकाउंट है तो, तो स्टेप नम्बर वन तो यही है कि आपको Bitget Exchange पर अकाउंट बना लेना है, अकाउंट बना लेने के बाद आपको सिंपली 13 जून से 18 जून के बीच में लॉन्च पैड वाले सेक्शन पर आना है जो कि इनके रजिस्ट्रेशन में पार्टिसिपेट कर लेना है यानी कि सिंपली लॉन्च पैड पर जाकर के रजिस्टर करना है आपको क्लिक करना होता है और कुछ नहीं करना होता है और उसी तारीख के दरमियान यानी कि 13 से लेकर के 18 जून के तारीख के दरमियान उस बीच में आपके अकाउंट में कोई भी Crypto या Usdt भी रखा हुआ होगा तो यहां पर पूरी लिस्ट है कि अगर 50 Usdt से 500 Usdt के बीच मे रहता है तो आपको 1 टिकिट मिलेगा.

यह भी पढ़े – दक्षिण कोरियाई सरकार ने क्रिप्टो उद्योग से स्वैच्छिक विनियमों की मांग
यह भी पढ़े – कब तक Recover करेगा Crypto Market ? और आपका Altcoin

500 से 2000 के बीच में रहता है तो 2 टिकट मिलेगा इस तरीके से पूरा टिकट का डिस्ट्रीब्यूशन चलेगा और एक टिकट अगर आपको मिल गया तो उसके बदले आपको 75 Revo tocken मिलने वाले हैं. और अगर आपको उस से भी Satisfaction नहीं मिलता है तो आप Bitget Exchange पर ट्रेड करके अगर ट्रेडिंग वॉल्यूम  जनरेट कर लेते हैं. 100K. कर लेते हो तो आपको पांच टिकट और अगर 200K जनरेट कर लेते हैं तो आपको 10 टिकट मिलेगा बाकी अगर आप थोड़े से एक्टिव है तो आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट किस हिसाब से मिल सकता है. तो देखो जिन्होंने पहले अकाउंट बना लिया तो वह यह सारा प्रोसेस कर सकता है और जो अभी जब मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूं यानी कि 13 जून से 18 जून के बीच में अकाउंट बनाएगा तो उनको नए यूजर होने का भी बेनिफिट मिल सकता है.

यह भी पढ़े – LUNA क्रिप्टोकरेंसी से जुडा बहुत बड़ा अपडेट जानिए Crypto Ideas के साथ
यह भी पढ़े – क्या Ethereum भी Zero हो जायेगा? Luna कि तरह

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी शैक्षिक और कुछ आंकड़ों और अनुमानों के आधार पर लिखा गया है शेयर मार्किट, क्रिप्टो मार्केट में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है Crypto Ideas किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने की अनुशंसा नहीं करता है। क्रिप्टो बाजार अत्यधिक अस्थिर हैं और क्रिप्टो निवेश जोखिम भरा है। इसलिए पाठकों को क्रिप्टोकरेंसी पर अपना शोध करना चाहिए और कोई भी क्रिप्टो निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना चाहिए।

FAQ

Bitget क्या है?

Bitget 2018 में स्थापित एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज है । मंच सिंगापुर में बनाया गया था । बिटगेट सिंगापुर के अधिकार क्षेत्र में है और इस एक्सचेंज का उपयोग करने वाले व्यापारियों को इस देश के कानूनों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए ।

Bitget सुरक्षित है?

ऐसे कई कारक हैं जिन्हें आप क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज चुनते समय सही विकल्प बनाने पर विचार कर सकते हैं । इन कारकों में से एक सुरक्षा है । संभवतः यह कारक सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक है क्योंकि कमजोर सुरक्षा बाकी कारकों के आधार पर सभी उपलब्धियों को बर्बाद कर सकती है और विजेता के बजाय आप लापता पैसे की भरपाई करने के लिए भीख मांगने वाले शिकार में बदल जाएंगे ।

Bitget फीस क्या है?

ट्रेडिंग फीस दर बिटगेट का एक सुखद हिस्सा है । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक लेने वाले या निर्माता हैं शुल्क 0.1% है जो काफी अनुकूल ट्रेडिंग शुल्क है । बीजीबी में फीस देने वालों को 20% छूट मिलती है । वायदा शुल्क दर अलग है । निर्माताओं से 0.02% शुल्क लिया जाता है जबकि लेने वाले तीन गुना अधिक भुगतान करते हैं — 0.06% ।

Leave a Comment