8 Best Crypto Debit And Credit Cards in Hindi [2022]

आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है 8 Best Crypto Debit And Credit Cards in Hindi  में। Crypto credit card एक तरह से डेबिट कार्ड होता है और यह उसी तरह होता है जैसा बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड होता है. बस अंतर यही है कि बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड में नोट करंसी या कॉइन करंसी का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का पूरी तरह से डिजिटल करेंसी या Crypto Currency का use होता है

Cards मतलब क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड जिसका आप Use करके क्रिप्टो का बैलेंस चाहे अगर डेबिट कार्ड है तो Crypto मैं आपके अकाउंट में पड़ा हुआ Crypto का बैलेंस आप कोई भी Shop पर जाकर Use कर सकते हो। अगर वह क्रेडिट कार्ड है तो यहां पर आपके पास पड़ा बैलेंस का फर्क नहीं पड़ता अफकोर्स आप जाकर स्पेसिफिक लिमिट आपको दे दी जाएगी वह जो भी आप खर्चा करोगे दुकानों में उससे आगे आपको पेमेंट जो है आप क्रिप्टो में कर पाओगे और आपको जो उनके Rewords है वो Crypto में आएंगे. तो फिर बिना दूसरी चर्चा किये चलिए जानते हैं की Top 8 Crypto के Cards के बारे में.

FTX VISA DEBIT CARD

नंबर 1 पर आता है. FTX VISA DEBIT CARD यहां पर कोई Fee नहीं है. Rewards और Pks आपके पास कोई अवेलेबल नहीं होंगे. पर यह क्रिप्टो कार्ड है इसलिए यहां पर आप अपना जो क्रिप्टो है उसको Spend कर सकते हो Directly.

RUBY STEEL DEBIT CARD

No-2 पर आता है crypto.com का RUBY STEEL DEBIT CARD यह वीजा डेबिट कार्ड है. 2 %का यहा पर Fee लगेगा हर ट्रांजैक्शन पर. Paid by the way in Cro instantly. तो अगर आपके पास Crypto. Com का जो Cro Coin है. तो आप उसको Use करके यहा पर pay कर सकते हो. और आपको फ्री Spotify भी यहां पर मिलता है. और इसको यूज़ अगर आपको अच्छे से करना है तो आपको $400 का Cro Coin मिनिमम Stek किया हुआ होना चाहिए यहां पर.

GEMINI CREDIT CARD

No-3 कार्ड की बात करे तो GEMINI CREDIT CARD आता है यह पहला क्रेडिट कार्ड हमारी अभी तक की लिस्ट में हे जो मास्टर कार्ड के थ्रू ये क्रेडिट कार्ड आ रहा है. जिसमें 3% डाइनिंग पर 2% आपको ग्रोसरीज पर और 1% आपको जो है बाकी कोई भी चीज पर यहां पर मिलेगा.

बहुत ही अच्छा दिखने वाला कार्ड है यह एक मेटल का कार्ड का क्रेडिट कार्ड का कार्ड अगर आपके पास हो तो

और एक बहुत ही अच्छी बात जो हे वो यह है कि पहला तो यह बहोत ही अच्छा.दिखने वाला कार्ड है. और यह एक मेटल का  क्रेडिट कार्ड है.मेटल का  क्रेडिट कार्ड आपके पास है तो बहोत ही बढ़िया experience रहेगा आपका.

ROYAL INDIGO CARD

NO-4 कार्ड की बात करे तो यह Crypto.Com के Royal indigo card की है. 3% हर एक चीज पर. Paid in Cro।instantly again & और फ्री मे Spotify & Netflix भी मिल जाता है इसके साथ. यह भी एक मेटल का कार्ड है. लेकिन यहा पर आपको 10% के Apy पे मिनिमम $4000 का Cro stek किया होना चाहिए.

VISA SIGNATURE CREDIT CARD

NO-5 पे बात करे तो VISA SIGNATURE CREDIT CARD हे. yah Credit card जो है. 3.5% पहले 3 Month में लेता है 2% ओवर $50k/ year है और 1.5% आपको बाकी सब चीजों पर लगता है इसमें अगर हम अर्निंग की बात करें Rewords की बात करें तो आप अनॅ करते हो Bitcoin, Ethereum, Usdc, और दो चार और क्रिप्टोकरेंसीज में Annual Fee और वगैरा-वगैरा आपको मिलेगा और कुछ भी नहीं है.

ICY WHITE CREDIT CARD

NO-6 कार्ड की बात करे तो यह card भी Crypto.com का ही है. ICY WHITE CREDIT CARD जिसमें 5% सब चीज पर मिलता है.10% Xpedia लगता है आपको फ्री स्पॉटिफाई फ्री नेटफ्लिक्स फ्री अमेजॉन प्राइम यहां पर मिलता है. पर $40000 का Cro stek किया होना चाहिए हालाकि Apy जो है वो आपको यहा पर 12%  यहां पर मिलती है और 2% Cro बोनस आपको मिलता है. अगर आप यह कार्ड Use करते हो तो.

BINANCE DEBIT CARD

No-7 की बात करते हैं BINANCE का कार्ड है जो वीजा डेबिट कार्ड है सिर्फ 31 कंट्रीज में अवेलेबल होगा. इसमें टीयर जो है जीरो से 600  बीएनबी वाले टियर है point 1% से 8% तक का Caseback आपको यहां पर मिलता है आप कुछ भी खरीदोगे तो कोई ट्रांजैक्शन Fee नहीं है. तो हमारे अभी तक के लिस्ट में सबसे अच्छा कार्ड यही है.

OBSIDIAN CREDIT CARD

Crypto.com के एक और कार्ड जिसका नाम है ऑब्सिडियन और ये देता है 8% हर एक चीज पर 10% ऑन एयर बीएनबी पर तो अगर आप एयरबीएनबी वाले वह तो आप 10% मे मजा लो और आपको फ्री स्पॉटिफाई फ्री नेटफ्लिक्स फ्री अमेजॉन प्राइम. पर इसके लिए आपको $400000 का Cro stek  चाहिए. Crypto.com पर. हालाकि यहा पर भी Apy जो है वो आपको यहा पर 12% यहां पर मिलती है और 2% Cro बोनस आपको मिलता है. अगर आप यह कार्ड Use करते हो तो.

अब इसमे बात आती है कि इंडिया में अवेलेबिलिटी की ऑफकोर्स मार्केट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड है और उसमे से बहुत सारे जो इंडिया में अवेलेबल नहीं है. इंडिया में एक और अगर आप Google Search करो तो आपको बहोत सारे अलग अलग प्रोजेक्ट दिखेंगे  इंडिया में और ऐसे बहुत सारे प्रोजेक्ट देखेंगे जो यहां पर क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंडिया में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इंडियन यूजर्स के लिए लाने की कोशिश कर रहे है. इंडिया मे कार्ड को लेकर कोई भी News आएगा तो एक ओर एसा शानदार आर्टिकल Cryptoideas.in जरुर आपके साथ शेयर करेंगे.

यह भी पढ़े – बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi
यह भी पढ़े – Ethereum क्या है? – What is Ethereum in Hindi
यह भी पढ़े – शीबा इनु कॉइन क्या है | Shiba Inu Coin in Hindi
यह भी पढ़े – मेटिक कॉइन क्या है | Matic Coin in Hindi

प्रश्न 1: क्या कोई क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड है?

उत्तर: हा, कम से कम दो क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड हैं जो लोगों को अपने बैंक खातों को अपने क्रिप्टो खातों से जोड़ने की अनुमति देता है।

प्रश्न 2: क्या कोई डेबिट क्रिप्टो कार्ड है?

उत्तर: कई क्रिप्टो डेबिट कार्ड हैं जिनमें Crypto.com debit cards, Coinbase Card, Nexo, Crypterium, SoFi, Wirex, TenX, and Swipe Visa debit cards शामिल हैं।

तो इस आर्टिकल में हमने आपको Crypto Cards कि Details में जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तो और फेमिली के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Leave a Comment